रूस का विमान सीरिया में रडार से हुआ गायब

सीरिया के हेमिम सैन्यअड्डे के पास रूस का विमान रडार से गायब हो गया;

Update: 2018-09-18 11:36 GMT

मॉस्को। सीरिया के हेमिम सैन्यअड्डे के पास रूस का विमान रडार से गायब हो गया। इस विमान में 14 जवान सवार थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जारी बयान के हवाले से कहा,"सोमवार रात 11 बजे के आसपास भूमध्य सागर के ऊपर रूस का विमान आईएल-20 रडार से गायब हो गया और विमान के सदस्यों से संपर्क नहीं हो पाया।"

बयान के मुताबिक, एयरबेस ने विमान की खोज शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News