कोरोना के टीके विकसित करने में रूस का रक्षा मंत्रालय शामिल
रूस के सैन्य विशेषज्ञ स्वास्थ्य मंत्रालय और संघीय मेडिकल-बायोलॉजिकल एजेंसी (एफएमबीए) के साथ मिलकर कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी के खिलाफ टीके विकसित करने में मदद कर रहे हैं;
मास्को। रूस के सैन्य विशेषज्ञ स्वास्थ्य मंत्रालय और संघीय मेडिकल-बायोलॉजिकल एजेंसी (एफएमबीए) के साथ मिलकर कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी के खिलाफ टीके विकसित करने में मदद कर रहे हैं।
रूसी सेना के विकिरण, रासायनिक और जैविक सुरक्षा के सैनिकों के प्रमुख मेजर जनरल इगोर किरिलोव ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
श्री किरिलोव ने रक्षा मंत्रालय की एक बैठक में कहा, “रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय और रूसी एफएमबीए के साथ मिलकर हम कोरोना वायरस के खिलाफ टीके विकसित करने में जुटे हैं।”
किरिलोव ने कहा कि मास्को स्थित अनुसंधान और उत्पादन कंपनी सिंटोल के साथ संयुक्त रूप से विकसित अभिकर्मकों की एक किट पंजीकृत की गई थी।
उनके अनुसार किट का लाभ यह है कि इसके लिए विशेष परिवहन की आवश्यकता नहीं होती है और अधिक संवेदनशील होने के साथ इसकी शेल्फ आयु अधिक होती है।
अब तक, रूस में कोरोना वायरस से 7,497 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें 58 लोगों की मौत हो चुकी है।