रूस : अस्पताल में आग लगने से पांच लोगों की मौत
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में स्थित एक अस्पताल में आग लगने के चलते पांच लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-12 13:44 GMT
मॉस्को । रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में स्थित एक अस्पताल में आग लगने के चलते पांच लोगों की मौत हो गई है। आपातकालीन सेवा के एक सूत्र के हवाले से आज इस हादसे की जानकारी मिली है। सूत्र ने रूसी समाचार एजेंसी टास को बताया, "सेंट जॉर्ज अस्पताल में कृत्रिम वेंटिलेशन मशीनों में रखे पांच मरीजों की इस आग में मौत हो चुकी है।"
इस आग पर काबू पा लिया गया है।
रूसी आपातकालीन मंत्रालय की प्रेस सेवा ने टास को बताया, "यह दस वर्ग मीटर की सीमा तक फैला।" इसके साथ ही यह भी बताया गया कि 150 लोगों को अस्पताल से निकाल लिया गया है।
आपातकालीन सेवाओं में एक सूत्र के मुताबिक, वेंटिलेशन की मशीनों में शॉर्ट सर्किटआग लगने की वजह हो सकती है।
मार्च के महीने से सेंट जॉर्ज अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है।