यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला 4 नागरिक मरे, अमेरिका ने रूसी विमानों का रास्ता रोकने का किया ऐलान
यूक्रेन के शहर ज़ाइटॉमिर पर रूसी हमले में चार की मौत होने की खबर सामने आई है;
नई दिल्ली। यूक्रेन के शहर ज़ाइटॉमिर पर रूसी हमले में चार की मौत होने की खबर सामने आई है। अब इस जंग में अमेरिका भी कूद गया है और वह रूसी विमानों का रास्ता रोकेगा। इस बीच यूक्रेन के आंतरिक मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा है कि यूक्रेन के ज़ाइटॉमिर के घरों में मंगलवार को एक रूसी क्रूज मिसाइल द्वारा निशाना बनाया गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है।
अमेरिकी सरकार यूरोपीय संघ और कनाडा के प्रतिबंधात्मक समान कदमों के एलान के बाद अमेरिका अपने हवाई क्षेत्र से रूसी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करने के लिए तैयार है, सरकार और एयर स्पेस उद्योग से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने कहा कि सटीक समय स्पष्ट नहीं है, लेकिन अगले 24 घंटों के भीतर इसके कार्यान्वित होने की उम्मीद है।