छठ पर रेलगाड़ियों में भीड़, सक्रिय दलाल, धरपकड़ हुई शुरू

 छठ के अवसर पर आरक्षण केंद्रों, स्टेशनों पर रेलगाड़ियों भीड़भाड़ को देखते हुए नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन व आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर दलालों की फैाज भी सक्रिय हो गई है;

Update: 2017-10-22 12:36 GMT

नई दिल्ली। छठ के अवसर पर आरक्षण केंद्रों, स्टेशनों पर रेलगाड़ियों भीड़भाड़ को देखते हुए नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन व आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर दलालों की फैाज भी सक्रिय हो गई है।

रेलगाड़ियों में टिकट दिलवाना हो या फिर सामान बुक करवाना हो अथवा दिल्ली के किसी भी इलाकों में होटल किराए पर लेना हो ये दलाल स्टेशन के भीतर आकर अपने ग्राहक खोजने में परहेज नहीं बरतते। शिकायतों पर आखिरकार रेलवे महकमा जागा और सतर्कता विभाग ने धरपकड़ शुरू कर दी है। दलालों पर नकेल कसने के लिए ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जो स्टेशनों पर संदिग्ध गतिविधियों में पकड़े जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर से शुरू हुए इस धरपकड़ अभियान के तहत 110 से अधिक छापे मारे गए हैं और नौ दलालों को पकड़ा गया है। इसके अलावा दर्जन भर से अधिक अवैध दुकानदारों को भी धरदबोचा गया। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इन उल्लंघनकर्ताओं पर भारतीय रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई और दो लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।  बता दें कि राजधानी से दिल्ली के अलग अलग दिशाओं में जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ होती है।

उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि शनिवार को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो व तीन से औचक छापे के दौरान तीन दलाल पकड़े गए हैं। उन्होने बताया कि पूर्वी दिशा में जाने वाली रेलगाड़ियों को लेकर इन दिनों विशेष ध्यान दिया जा रहा है और किसी भी दलाल अथवा अवैध विक्रेता से नरमी नहीं बरती जाएगी। 


Full View

Tags:    

Similar News