क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर पैनी नजर रखे ग्रामीण : शर्मा
पृथला विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि उन्होंने क्षेत्र की जनता से चुनाव के दौरान जो विकास के वायदे किए थे;
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि उन्होंने क्षेत्र की जनता से चुनाव के दौरान जो विकास के वायदे किए थे, उन वायदों को उन्होंने तीन वर्षाे के दौरान पूरा करने का भरसक प्रयास किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सहयोग से क्षेत्र के सभी गांवों में समान विकास कराने के साथ-साथ लोगों को बिजली, पानी व सड़कें जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयत्न किया है और आने वाले दो वर्षाे में भी वह क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।
विधायक शर्मा आज गांव गढ़खेड़ा में 41 लाख व गांव अटेरना में 38 लाख के विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक टेकचंद शर्मा ने गांव के मौजिज बुजुर्गाे से नारियल फुड़वाकर विकास कार्याे का शुभारंभ करवाया वहीं दोनों ही गांव की मौजिज सरदारी द्वारा विधायक टेकचंद शर्मा को सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर उनका आभार जताया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद जिले के लिए जो मास्टर प्लान 2031 की घोषणा की है, उससे पृथला क्षेत्र में भी भरपूर विकास होगा और इस क्षेत्र की विकास के मामले में पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र उनके परिवार का हिस्सा है और इस क्षेत्र की उन्होंने एक लायक बेटे की तरह सेवा की है और आने वाले समय में भी वह अपने इस दायित्व का निर्वाह बखूबी करेंगे।