खगड़िया में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या
बिहार में खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कल्लरटोला गांव में अपराधियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-08 14:23 GMT
खगड़िया । बिहार में खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कल्लरटोला गांव में अपराधियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल्लरटोला निवासी राजपति यादव (36) कल रात अपने घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के विरोध में उग्र लोगों ने शव के साथ कल्लरटोला गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 को जाम कर दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव पोस्टमार्टम के लिये खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में मृतक के परिजनों ने संबंधित थाना में चार लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले की छानबीन की जा रही है।