बेगूसराय में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका
By : एजेंसी
Update: 2018-04-20 16:06 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मुहल्ला के निकट अपराधियों ने आज एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मटिहानी थाना के बखड्डा गांव निवासी राम प्रीत कुमार (45) मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था तभी पोखरिया मुहल्ला के तीनमहला चौक के निकट पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।