अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के नीचे लुढ़का

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपया 72 के स्तर से नीचे लुढ़क गया

Update: 2018-09-06 17:46 GMT

मुंबई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपया 72 के स्तर से नीचे लुढ़क गया। मतलब एक डॉलर की कीमत 72 रुपये से ज्यादा हो गई। अपराह्न् एक बजे रुपया डॉलर के मुकाबले 72.05 पर कारोबार कर रहा था जबकि बुधवार को भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 71.76 पर बंद हुई थी। 

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापारिक तनाव के कारण कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है जिससे डॉलर की मांग बढ़ गई है क्योंकि महंगे भाव पर तेल खरीदने के लिए ज्यादा डॉलर की जरूरत हो रही है लिहाजा डॉलर की मांग बढ़ने से रुपये में लगातार कमजोरी देखी जा रही है। 

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा था कि बाहरी कारकों की वजह से रुपये में गिरावट आई है। 
 

Tags:    

Similar News