रुपया 97 पैसे टूटा, 10 महीने के निचले स्तर पर
घरेलू शेयर बाजारों के दो फीसदी लुढ़कने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक के दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुँचा;
मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों के दो फीसदी लुढ़कने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक के दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुँचने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 97 पैसे लुढ़ककर 72.39 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
यह भारतीय मुद्रा की साढ़े आठ महीने की सबसे बड़ी गिरावट और करीब 10 महीने का निचला बंद भाव है।
गत कारोबारी दिवस 38 पैसे की बढ़त के साथ 71.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया आज 58 पैसे लुढ़ककर 72 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। घरेलू शेयर बाजार में जारी बिकवाली से रुपये पर भी दबाव बढ़ा। कारोबार की समाप्ति से पहले 72.40 रुपये प्रति डॉलर तक फिसलने के बाद अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 97 पैसे कमजोर पड़कर 72.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली रहने से रुपये पर दबाव पड़ा। सेंसेक्स आज 770 अंक की गिरावट में बंद हुआ। निफ्टी भी दो फीसदी से ज्यादा लुढ़का।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डाॅलर के करीब 0.40 प्रतिशत मजबूत हुआ और उसका सूचकांक 99.30 के दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। इससे भी रुपया कमजोर हुआ।