पुडुचेरी के मंत्री के घर पर बम की अफवाह

 पुड्डुचेरी के लोक निर्माण मंत्री ए. नमासीवायम के निवास पर बम की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-10-04 14:24 GMT

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी के लोक निर्माण मंत्री ए. नमासीवायम के निवास पर बम की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि एक अंजान व्यक्ति ने गुरुवार रात पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके श्री नमासीवायम के निवास पर बम होने की खबर दी थी जिसके बाद पुलिस ने उनके आवास की जांच की लेकिन वहां कुछ नहीं निकला।

बम की सूचना झूठी निकलने के बाद पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी जिसे गुरुवार देर रात को कलपेट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु में विलिप्पुरम जिले के भुवनेश (19) के रूप में हुयी है।

भुवनेश ने हाल ही में मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी और लोक कल्याण मंत्री कांडासामी के निवास पर भी बम गलत सूचना दी थी। पुलिस ने कहा है कि भुवनेश का मानसिक संतुलन सही नहीं है। उसे कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News