राफेल की कीमतों पर राहुल गांधी का कटाक्ष

राहुल गांधी ने कटाक्ष किया राफेल की कीमत ‘गाेपनीय’ है जिसे उच्चतम न्यायालय को भी नहीं बताया जा सकता;

Update: 2018-11-10 18:05 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लड़ाकू विमान राफेल की कीमतें सार्वजनिक करने को लेकर मचे घमासान के बीच नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए आज कहा कि इस विमान का दाम सब जानते हैं लेकिन उच्चतम न्यायालय को यह नहीं बताया जा रहा है। 

गांधी ने राफेल की कीमतों को लेकर एक अखबार में प्रकाशित खबर को ट्वीट करते हुए कहा, “ प्रधानमंत्री जानते हैं। ओलांद और मैक्रों जानते है। अब प्रत्येक पत्रकार जानता है। रक्षा मंत्रालय के बाबू जानते हैं। दसाल्ट कंपनी के सभी कर्मचारी जानते हैं। दसाल्ट कंपनी के सभी प्रतिस्पर्धी जानते हैं।”
उन्होंने कटाक्ष किया कि इसके बावजूद लेकिन राफेल की कीमत ‘गाेपनीय’ है जिसे उच्चतम न्यायालय को भी नहीं बताया जा सकता।

The PM knows.
Anil Ambani knows.
Hollande & Macron know.
Every journalist now knows.
Defence Ministry babus know.
All of Dassault knows.
All Dassault’s competitors know.

But the price of the #RAFALE is a National Secret, that cannot be revealed even to the Supreme Court. https://t.co/1W8Z3JXQCc

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 10, 2018

Full View

Tags:    

Similar News