प्रणब मुखर्जी की फर्जी तस्वीर को सोशल मीडिया पर डालने की संघ ने की निंदा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के आरएसएस शिविर में दिये गये भाषण की तस्वीर को सोशल मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर गलत ढंग से पेश किये जाने की कडी निंदा की है;

Update: 2018-06-08 18:00 GMT

नयी दिल्ली।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के आरएसएस शिविर में दिये गये भाषण की तस्वीर को सोशल मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर गलत ढंग से पेश किये जाने की कडी निंदा की है। 

कुछ विभाजनकारी राजनीतिक तत्वों ने नागपुर में कल आयोजित संघ के एक समारोह से जुड़ी एक झूठी तस्वीर पोस्ट की है । सह सर कार्यवाह, डॉ. मनमोहन जी वैद्य  का वक्तव्य - https://t.co/7qXl2qbUKc

— RSS (@RSSorg) June 8, 2018


 

मुखर्जी गुरूवार को नागपुर में संघ मुख्यालय में आयोजित शिक्षावर्ग शिविर के समापन समारोह को संबोधित करने गये थे। सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने तस्वीरें डाली हैं जिनमें मुखर्जी को संघ की पोशाक में उसके ध्वज के समक्ष स्वयंसेवक की मुद्रा में दिखाया गया है। 

इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संघ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि यह संघ को बदनाम करने की चाल है और वह इसकी कडी निंदा करता है। 

संघ ने कहा है,“ कुछ विभाजनकारी राजनीतिक तत्वों ने उसके एक समारोह से जुडी ‘झूठी’ तस्वीर पोस्ट की है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति डा प्रणव मुखर्जी को संघ की प्रार्थना के दौरान प्रार्थना स्थिति में दिखाया गया है। इन्हीं ताकतों ने डा मुखर्जी को इस समारोह में भाग लेने से रोकने के लिए विरोध भी किया था और अब ये हताश ताकतें संघ को बदनाम करने के लिए इस प्रकार की घटिया चालें चल रही हैं। हम संघ को बदनाम करने के लिए इन विभाजनकारी राजनीतिक ताकतों द्वारा जानबूझकर चलायी जा रही ऐसी कुत्सित चालों की निंदा तथा भर्त्सना करते हैं। ”

Press Statement Issued by Dr.Manmohan Vaidya, Sah Sarkaryavah of Sangh, in the context of a morphed photo of Sh Pranab Mukherjee posted by some divisive political forces. https://t.co/LmxyWLyCqF

— RSS (@RSSorg) June 8, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News