आरएसएस बीजेपी बढ़ा रही है सांप्रदायिक तनाव-पलायन की खबरों का झूठा प्रचार

बीजेपी आरएसएस दिल्ली को भी सांप्रदायिक तनाव में ढकेलने की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली के सीलमपुर में हालिया सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिशों के बाद सामाजिक संगठन जन हस्तक्षेप ने वहां एक फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजी थी;

Update: 2025-04-28 17:05 GMT

सीलमपुर। बीजेपी आरएसएस दिल्ली को भी सांप्रदायिक तनाव में ढकेलने की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली के सीलमपुर में हालिया सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिशों के बाद सामाजिक संगठन जन हस्तक्षेप ने वहां एक फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजी थी।

वहां मृतक कुणाल के घर जाकर उसकी मां और पिता से मिलकर और मोहल्ले के लोगो के अलावा उस क्षेत्र के कई सम्मानित लोगों से मिलने के बाद फैक्ट फाइंडिंग टीम ने पाया कि यह एक अपराध की घटना है। लेकिन आरएसएस और बीजेपी ने इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया।

फैक्ट फाइंडिंग टीम का कहना है कि गुजरात में आरएसएस बीजेपी की प्रयोगशाला के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज्जफनगर में इसी तरह सांप्रदायिक दंगे करवाए गए थे। फिर कैराना में पलायन का मामला उठाकर दंगे करवाए गए। और अब इस प्रयोग को वे दिल्ली में ले आए हैं। सामाजिक संगठनों और खासतौर से विपक्षी पार्टियों को सचेत रहना होगा।

सीलमपुर में हत्या बहुत दुखद है। और कुणाल का परिवार बहुत गरीब है। उसके घर वाले आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। मगर भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद के लोगो ने आर्थिक सहायता के बदले उसके घर के बाहर एक टेंट लगा दिया है। जिसमें कुणाल सहित सात लोगो के फोटो लगे हैं। और कुणाल का नाम ‘ कुणाल हिन्दू सनातनी ‘ लिखा है।

वहां प्रचार किया जा रहा है कि हिन्दू इस इलाके से पलायन कर रहे हैं। पूरे इलाका गरीब लोगों को है। हिन्दू मुसलमान की मिलीजुली आबादी है। दलित और मुस्लिम ज्यादा हैं। जो मेहनत मजदूरी और छोटे मोटे काम करते हैं।

टीम ने उस लड़की के बारे में भी जानकारी की जिसे लेडी डान कहा जा रहा है। टीम ने पाया कि वह उन हजारों लाखों युवाओं का एक हिस्सा है जो सोशल मीडिया पर सेल्फी डालता रहता है। पिस्तौल लोकर वीडियो बनाने का ही उस लड़की जिकरा के खिलाफ एक मामला है। उसके अलावा उसके उपर और कोई मामला नहीं है।

फैक्ट फाइंडिंग टीम में वरिष्ठ पत्रकार अनिल दुबे, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एसएस नेहरा और एडवोकेट एम जेड अली हैदर थे।

टीम ने मांग की है कुणाल के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उनको आर्थिक मदद और एक नौकरी दी जाए। कुणाल के हत्यारो पर कानूनी कार्रवाई हो और इसके लिए अल्पसंख्यक समुदाय को आतंकित नहीं किया जाए। इलाके में फैले ड्रग और नशे के कारोबार को तुरंत रोका जाए। वहां अपराध का सबसे बड़ा कारण अवैध नशा है।

Full View

Tags:    

Similar News