84 करोड़ रुपए पीएफ व अक्टूबर से सैलरी नहीं मिलने से नाराज
प्राधिकरण द्वारा मांगे पूरी नहीं होने के कारण अस्थाई कर्मचारी एक बार फिर से आनिश्चितकालीन धरना देने की रणनीति बना रहे हैं;
नोएडा। प्राधिकरण द्वारा मांगे पूरी नहीं होने के कारण अस्थाई कर्मचारी एक बार फिर से आनिश्चितकालीन धरना देने की रणनीति बना रहे हैं।
इसके चलते मंगलवार को भी अस्थाई कर्मचारियों ने सेक्टर-39 स्थित प्राधिकरण के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने प्राधिकरण के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। यहां प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना था कि वह इतने सालों से प्राधिकरण और शहर के लिए काम कर रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें स्थाई नहीं किया गया।
साथ ही अब उनकी सैलरी भी अक्टूबर से रोक दी गई है। इस दौरान अस्थाई कर्मचारी संघ के महासचिव विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में 4600 कर्मचारी (1986) 30 वर्ष से लगातार कार्यरत हैं। आज तक किसी कर्मचारी का नोएडा प्राधिकरण या किसी ठेकेदार ने अपने कागजो में नाम भी दर्ज नही किया है।
वहीं अब जब प्राधिकरण को हमारे पीएफ के 84 करोड़ रुपए देने को कहा गया है तो उसमें भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। इसके साथ ही अक्टूबर माह से हमारी सैलरी रोक दी गई है। जब हमें अब सैलरी ही नहीं मिल रही है तो हम काम ही क्यों कर रहे हैं। इसलिए अब हमने तय किया है कि अगामी 27 से हम सभी अनिश्चितकालीन धरना देने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि विभिन्न मांगों को लेकर प्राधिकरण अस्थाई कर्मचारी संघ के बैनर तले करीब 4600 कर्मचारियों ने हड़ताल कर प्राधिकरण के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर ताला बंदी कर दी थी। जिसके बाद कर्मचारियों ने बिजली, पानी व साफ-सफाई की सभी सेवाओं को बंद करने की चेतावनी दी थी। हालांकि बाद में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद यह धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया गया था।