झारखंड में एटीएम से 37 लाख रुपये की लूट

 झारखंड के हजारीबाग जिले में आज अज्ञात बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक एटीएम मशीन से 37 लाख रुपये लूट लिए;

Update: 2019-06-29 19:30 GMT

रांची।  झारखंड के हजारीबाग जिले में आज अज्ञात बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक एटीएम मशीन से 37 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस आसपास के स्थानों से सीसीटीवी कैमरे के फूटेज तलाश रही है, जिससे अपराधियों के बारे में सुराग मिल सके। 

पुलिस ने कहा कि बदमाश एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 37 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। यह एटीएम हजारीबाग जिले में टाटाझरिया इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक स्थापित है। 

पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी को कपड़े से ढक दिया फिर एटीएम को तोड़ दिया। शुरुआती फूटेज से पता चलता है कि चार बदमाश कार से शनिवार तड़के करीब तीन बजे एटीएम के पास पहुंचे और एटीएम में रखे रुपये लेकर फरार हो गए। 

इस एटीएम पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। 

इलाके के पुलिस उपाधीक्षक सहदेव साव ने कहा, "अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है। हमने इसे एक चुनौती के रूप में लिया है।"

Full View

Tags:    

Similar News