समस्तीपुर में आभूषण विक्रेता से 25 लाख रुपए की लूट

बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर चौक स्थित एक आभूषण प्रतिष्ठान पर गुरुवार की देर संध्या सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोलकर करीब 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिए;

Update: 2022-11-04 04:17 GMT

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर चौक स्थित एक आभूषण प्रतिष्ठान पर गुरुवार की देर संध्या सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोलकर करीब 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के शिवनाथपुर चौक स्थित किरण ज्वेलर्स पर गुरुवार की देर संध्या छह हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और तिजोरी खुलवा कर लगभग 25 लाख के सोना एवं चांदी के निर्मित आभूषण लूट कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच मे जुटी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News