घाटकोपर इमारत गिरने से मरने वालों के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुम्बई के घाटकोपर इलाके में पिछले सप्ताह इमारत गिरने से मरने वालों के आश्रितों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-31 13:46 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुम्बई के घाटकोपर इलाके में पिछले सप्ताह इमारत गिरने से मरने वालों के आश्रितों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मोदी ने इस घटना में घायल लोगों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मुम्बई के घाटकोपर इलाके में 25 जुलाई को साईं दर्शन अपार्टमेंट में 35 साल पुरानी एक इमारत गिर गयी थी जिसमें 17 लोगों की मृत्यु हो गयी थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।