आरपीएफ के जवानों ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया

बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जंक्शन से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने आज करीब दो लाख रूपये मूल्य का गांजा बरामद किया है;

Update: 2017-07-03 16:38 GMT

हाजीपुर। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जंक्शन से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने आज करीब दो लाख रूपये मूल्य का गांजा बरामद किया है । 

आरपीएफ सूत्रों ने यहां बताया कि नियमित गश्त के दौरान बल के जवानों ने प्लेटफार्म संख्या दो और तीन से लावारिस हालत में पड़े 15 किलो छह सौ ग्राम गांजा बरामद किया है । हालांकि इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  सूत्रों ने बताया कि बरामद गांजा को सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है । 
 

Tags:    

Similar News