रो रो फेरी सेवा करीब 1 माह की अस्थायी बंदी के बाद फिर से शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई उनकी पसंदीदा योजना घोघा-दहेज रो रो फेरी सेवा करीब एक माह की अस्थायी बंदी के बाद आज फिर से शुरू हो गयी।;

Update: 2018-02-02 16:58 GMT

गांधीनगर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई उनकी पसंदीदा योजना घोघा-दहेज रो रो फेरी सेवा करीब एक माह की अस्थायी बंदी के बाद आज फिर से शुरू हो गयी।

अरब सागर से लगी खंभात की खाड़ी में गुजरात के भावनगर जिले के घोघा और भरूच के दहेज के बीच चलने वाली इस सेवा को घोघा मे भी दहेज की तर्ज पर लिंक स्पान (जहाज तक पहुंचने के लिए समुद्र में बनने वाली कंक्रीट की संरचना) बनाने के लिए गत तीन जनवरी को बंद किया गया था।

गुजरात मैरीटाइम बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि घोघा में भी 96 मीटर लंबा लिंक स्पान बन जाने से अगले दो माह में इस सेवा के जरिये यात्रियों के साथ ही साथ उनके वाहनों को भी लाना ले जाना संभव हो सकेगा। इसके लिए दक्षिण कोरिया से निर्मित एक नयी माल सह यात्री वाहक रो रो बोट का इस्तेमाल होगा। इस सेवा के शुरू होने से गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिणी हिस्से की दूरी सड़क मार्ग की तुलना में कई घंटे कम हो गयी है। 

Tags:    

Similar News