रुड़की : घर में लगी आग में झुलसकर बुजुर्ग की मौत, सारा सामान राख
उत्तराखंड के रुड़की स्थित पुरानी तहसील गनगहर थाना के पास एक मकान में गुरुवार को अचानक आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2024-05-16 23:26 GMT
रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की स्थित पुरानी तहसील गनगहर थाना के पास एक मकान में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर बुजुर्ग निसार अहमद बुरी तरह झुलस गया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस का कहना है कि आग लगने की खबर मिली थी। तुरंत पुलिस और दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन, तब तक आग में एक बुजुर्ग व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।