कारडेटी ने मेसी के ऊपर रोनाल्डिन्हो को दी तरजीह
अर्जेटीना के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी मार्टिन कारडेटी ने ब्राजील के रोनाल्डिन्हो और हमवतन लियोनेल मेसी के बीच अपनी पसंद चुनी;
बार्सिलोना । अर्जेटीना के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी मार्टिन कारडेटी ने ब्राजील के रोनाल्डिन्हो और हमवतन लियोनेल मेसी के बीच अपनी पसंद चुनी है। इस पूर्व खिलाड़ी ने ब्राजीलियाई खिलाड़ी को मेसी के ऊपर तरजीह दी है। इक्वाडोर फुटबाल क्लब मुशुक रुना के मैनेजर कारडेटी ने कहा कि उन्होंने रोनाल्डिन्हो को पेरिस सेंट जर्मेन में काफी करीब से देखा है और उनके मुताबिक ब्राजीलियाई खिलाड़ी अलग तरह के फुटबालर हैं।
गोल डॉट कॉम ने कारडेटी के हवाले से लिखा है, "एक कोच के तौर पर मेरी टीम में मैं मेसी की जगह रोनाल्डिन्हो को चुनूंगा। मैंने रोनाल्डिन्हो के साथ एक साल बिताया है वह अलग तरह के खिलाड़ी हैं। उन्हें भगवान का आशीर्वाद हासिल है।"
उन्होंने कहा, "वह गेंद के साथ हमेशा बेहतरीन रहते हैं और वह काफी अभ्यास करते हैं जो वो मैचों में दिखाते हैं।"