रोहित वेमुला पढ़ना चाहता था, लेकिन उसको दबाकर कुचला गया: राहुल

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दलित आंदोलन के दौरान हिंसा का सामना कर चुके मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के दतिया जिले में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला;

Update: 2018-10-15 16:24 GMT

 

दतिया।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दलित आंदोलन के दौरान हिंसा का सामना कर चुके मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के दतिया जिले में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि रोहित वेमुला पढ़ना चाहता था, लेकिन उसे दबाकर कुचल दिया गया।

दलितों के दिल में दर्द है। रोहित वेमुला पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन उसको दबाकर कुचला गया: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ChambalWithCongress pic.twitter.com/wGX7Ci4hUV

— Congress (@INCIndia) October 15, 2018


 

LIVE: People of Datia have gathered in large numbers to listen to Shri @RahulGandhi. #ChambalWithCongress https://t.co/jK1GOyaKfo

— Congress (@INCIndia) October 15, 2018


 

राहुल गांधी यहां अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के पहले दिन जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले उन्होंने यहां स्थित मां पीतांबरा शक्तिपीठ में दर्शन कर अपने दौरे की शुरुआत की।

कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi ने मध्य प्रदेश के दतिया में पीतांबरापीठ के दर्शन किये और पूरे विधि-विधान से मां पीतांबरा की पूजा-अर्चना की। #ChambalWithCongress pic.twitter.com/z5uQudKhy4

— Congress (@INCIndia) October 15, 2018


 

राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दलितों के दिल में दर्द है, रोहित वेमुला पढ़ना चाहता था, लेकिन उसे कुचल दिया गया। वहीं महिला सुरक्षा पर भी प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के दिल में घबराहट है।

जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ChambalWithCongress pic.twitter.com/8SRM5h24OH

— Congress (@INCIndia) October 15, 2018


 

हमारा मुख्यमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे युवाओं को रोज़गार देने में लगा देगा: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ChambalWithCongress

— Congress (@INCIndia) October 15, 2018


 

हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला ने वर्ष 2016 में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी का भी नाम सामने आया था। 

दलितों के दिल में दर्द है। रोहित वेमुला पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन उसको दबाकर कुचला गया: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ChambalWithCongress pic.twitter.com/wGX7Ci4hUV

— Congress (@INCIndia) October 15, 2018


 

दो अप्रैल को देश भर में हुए दलित आंदोलन के दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर समेत भिंड और मुरैना में खासी हिंसा हुई थी। 

जनसभा में मौजूद लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए श्री गांधी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा। कांग्रेस का मुख्यमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे युवाओं को रोज़गार देने में लगा देगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को पैसे देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वही पैसा कांग्रेस सरकार युवाओं को बिजनेस खोलने के लिये देगी।

Anil Ambani has a debt of ₹45000Cr, yet  PM Modi gave him the Rafale deal. By taking the deal away from HAL, PM Modi stolen employment opportunities from the youth: Congress President @RahulGandhi #ChambalWithCongress pic.twitter.com/MgtGZn63En

— Congress (@INCIndia) October 15, 2018


 

कभी आपने सुना है मोदी जी को किसान से गले मिलते हुए कि "भाई बोलों क्या दर्द है आपको?": कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ChambalWithCongress pic.twitter.com/dY463v9kkn

— Congress (@INCIndia) October 15, 2018


 

राहुल गांधी अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान ग्वालियर और चंबल संभाग में छह जनसभाओं को संबोधित करने के साथ चार रोड शो करेंगे।

 

Tags:    

Similar News