रोहित  ने फिर की चहल की टांग खिंचाई

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लॉकडाउन में भी अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की टांग खिंचाई का मौका नहीं छोड़ रहे;

Update: 2020-05-26 16:37 GMT

मुंबई । भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लॉकडाउन में भी अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की टांग खिंचाई का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रोहित ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो जिम में जम्पिंग करते हुए एक्सरसाइज कर रहे हैं। हालांकि इसमें भी उन्होंने चहल का मजाक उड़ाने का मौका भी नहीं छोड़ा।

रोहित ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, " मेरा छोटा बच्चा चहल जब फील्डिंग करता है तो ऐसा ही दिखता है। (हर जगह छलांग लगाता हुआ)।"

रोहित लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। लॉकडाउन होने के बाद क्रिकेट के दोबारा शुरू होने से पहले रोहित को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
 

Full View

 

Tags:    

Similar News