रोहन बोपन्ना आस्ट्रेलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में

 भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके फ्रांसीसी साझेदार एडुअर्ड रोजर-वालेलिन के साथ आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट शुक्रवार के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं;

Update: 2018-01-19 14:40 GMT

मेलबर्न।  भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके फ्रांसीसी साझेदार एडुअर्ड रोजर-वालेलिन के साथ आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट शुक्रवार के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

टूर्नामेंट के 10वीं सीड भारतीय-फ्रांसीसी जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पुर्तगाल के जोआओ सोउसा और लियोनाडरे मायेर की जोड़ी को मात दी। 

बोपन्ना-रोजर की जोड़ी ने सोउसा और मायेर की जोड़ी को 6-2, 7-6 (7-3) से मात दी। 

बोपन्ना और रोजर की जोड़ी ने पहले सेट को आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। 
 

Tags:    

Similar News