रोजर फेडरर स्विस इंडोर के फाइनल में

वर्ल्ड नम्बर-3 रोजर फेडरर ने स्विस इंडोर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश हासिल कर लिया;

Update: 2018-10-28 15:38 GMT

बासेल (स्विट्जरलैंड)। वर्ल्ड नम्बर-3 रोजर फेडरर ने स्विस इंडोर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश हासिल कर लिया है। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने रूस के टेनिस खिलाड़ी डानिल मेदवेदेव को सेमीफाइनल में मात दी।

स्विट्जरलैंड के 37 वर्षीय खिलाड़ी ने 64 मिनट के भीतर डानिल को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात देकर फाइनल में कदम रख लिया है। 

फेडरर आठ बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुके हैं। फाइनल मुकाबले में उनका सामना वर्ल्ड नम्बर-93 और रोमानिया के खिलाड़ी मॉरियस कोपिल से होगा। 
 

Tags:    

Similar News