कपड़ा दुकान में चोरी, 50 हजार नगदी समेत लाखों का सामान पार

गोलबाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है;

Update: 2020-12-18 08:53 GMT

रायपुर। गोलबाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार चिकनी मंदिर चौक के पास स्थित कपड़ा दुकान की छत तोडक़र अंदर दाखिल हुए  शातिरों ने 50 हजार नगदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया।

चोरी की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया गया कि गोल बाजार में चिकनी मंदिर के पास राम सा पीर कपड़े की दुकान में चोरी हुई है सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की घटना देर रात की है अज्ञात चोर दुकान के उपरी हिस्से को तोडक़र दुकान के अंदर घुसा । इस दौरान 50000 नगदी समेत लाखों कपडे चोरी कर ले गया ।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ  अपराध पंजीबद्व कर लिया है

Full View

Tags:    

Similar News