चाकू की नोक पर दिनदहाड़े व्यवसायी को लूटा
कुदुरमाल मुख्य मार्ग पर मेटाडोर सवार व्यवसायी का रास्ता रोककर दो बाइक सवार युवकों ने चाकू की नोक पर लूटपाट को अंजाम दिया;
कोरबा-उरगा। कुदुरमाल मुख्य मार्ग पर मेटाडोर सवार व्यवसायी का रास्ता रोककर दो बाइक सवार युवकों ने चाकू की नोक पर लूटपाट को अंजाम दिया। नगदी व मोबाइल लूटकर युवक फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत पावर हाऊस रोड निवासी बिसाहूलाल अग्रवाल पिता स्व. रामस्वरूप अग्रवाल 67 वर्ष गल्ला-किराना व्यवसायी है। बिसाहूलाल अपनी मेटाडोर क्रमांक-सीजी 12 जेबी 0249 में किराना गल्ला सामान की सप्लाई करने जिले के आसपास के गांवों के अलावा जांजगीर-चांपा भी जाता है।
इस कड़ी में 30 मई की सुबह 6 बजे बिसाहूलाल मेटाडोर लेकर सामान पहुंचाने जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा गया था। वहां भुवन के यहां सामान देकर व हिसाब-किताब कर वापस लौट रहा था।
उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुदुरमाल पुराना पोल्ट्री फार्म के पास से गुजरते वक्त मुख्य मार्ग के पास मोटरसायकल में सवार दो लोगों ने हाथ दिखाकर रुकवाया। बिसाहू लाल द्वारा मेटाडोर को रोकते ही एक व्यक्ति कंडक्टर दरवाजे से चढ़ गया और चाकूनुमा हथियार दिखाकर शांत रहने को कहा।
इसके बाद चाकू की नोक पर दोनों व्यक्ति मुख्य सड़क से 40-50 मीटर अंदर खेत की तरफ ले जाकर बिसाहू लाल से 9520 रूपए नगद एवं नोकिया कंपनी का मोबाइल लूटकर मोटरसायकल से सर्वमंगला की ओर भाग गए। किसी तरह थाना पहुंचे बिसाहू लाल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
उसने बताया कि एक आरोपी नीले रंग की कमीज और दूसरा खाकी रंग का टी-शर्ट पहना था व दोनों के मुंह से शराब की गंध भी आ रही थी। बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 392, 34 भादवि का जुर्म दर्ज कर पतासाजी प्रारंभ की है।
अपराधों में एकाएक तेजी
जिले में बीते कुछ दिनों से आपराधिक गतिविधियों में एकाएक वृद्धि हुई है। विभिन्न क्षेत्रों से मोबाइल, बाजारों से बाईक की चोरी, सूने आवासों का ताला तोड़कर हजारों-लाखों की चोरी के मामले हाल-फिलहाल दर्ज हुए हैं। इन मामलों में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं।
वारदातियों का सुराग तलाशा नहीं जा सका है। बढ़ती चोरियों के बाद दिनदहाड़े लूट-पाट, सरेराह झपटमारी की घटनाओं से आमजन में भय और चिंता बढ़ी है। अपराधियों के पकड़े नहीं जाने से फरार अपराधियों के द्वारा और भी वारदात करने की आशंका बनी हुई है तो दूसरी ओर अपराधों में आयी एकाएक तेजी पुलिस के लिए भी चिन्ता का विषय है।