शिवपुरी में मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट कर लुटेरे फरार

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो लूटेरो ने मोटरसाइकिल से जा रहे पुलिस आरक्षक को हथियार की नोक पर रोककर मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए;

Update: 2018-06-04 12:24 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो लूटेरो ने मोटरसाइकिल से जा रहे पुलिस आरक्षक को हथियार की नोक पर रोककर मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बामोर कला थाना क्षेत्र में ग्राम बरसोला के पास मोटरसाइकिल से आ रहे पुलिस आरक्षक सुनील शर्मा और उसका दोस्त कुलदीप बुंदेला को कल दो लूटेरों ने रिवाल्वर दिखाकर रोक लिया और उनकी मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये। 

सूत्रों ने बताया कि यह दोनों लोग ललितपुर से बामोर कला आ रहे थे तभी रास्ते में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने लूट का अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News