लुटेरे ने गोली लगने के बाद भी 1800 किलोमीटर किया सफर, हुई मौत

मुरैना से टाइल्स का काम करने बेंगलुरु गए युवक ने वहां पर लूट की घटना को अंजाम दिया लूट की घटना के वक्त जब उसे गोली लग गई तो वह अपने साथियों के साथ ट्रेन में बैठकर ग्वालियर की तरफ वापस भाग निकला रास्ते में ही उसका इतना खून बह गया कि ग्वालियर आने के बाद जब उसको पुलिस ने गिरफ्तार किया और अस्पताल पहुंचाया तब उसकी मौत हो गई;

Update: 2024-03-18 09:53 GMT

ग्वालियर। मुरैना से टाइल्स का काम करने बेंगलुरु गए युवक ने वहां पर लूट की घटना को अंजाम दिया लूट की घटना के वक्त जब उसे गोली लग गई तो वह अपने साथियों के साथ ट्रेन में बैठकर ग्वालियर की तरफ वापस भाग निकला रास्ते में ही उसका इतना खून बह गया कि ग्वालियर आने के बाद जब उसको पुलिस ने गिरफ्तार किया और अस्पताल पहुंचाया तब उसकी मौत हो गई।

शहर पुलिस और कर्नाटक की बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने जॉइंट ऑपरेशन में इन चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पिस्टल कट्टा और दर्जन भर से ज्यादा जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। इन बदमाशों ने दो दिन पहले यानी 14 मार्च को बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली थाना क्षेत्र के देव नगरा में स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इन बदमाशों ने वारदात के दौरान लक्ष्मी ज्वेलर्स के दो कर्मचारियों को गोली मार दी थी। भागते समय एक बदमाश का कट्टा वहीं गिर गया था। जिस पर दुकान के कर्मचारी ने उसी कट्टे से एक बदमाश पर फायर कर दिया जो उसके गले में लगा। लेकिन इसके बावजूद आरोपी वहां से किसी तरह भाग निकले और पहले ट्रक फिर कर्नाटक एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए सवार हो गए।

बेंगलुरु पुलिस इन बदमाशों के पीछे लगी हुई थी। इस बीच ग्वालियर पुलिस को भी इन बदमाशों के ट्रेन से वहां पहुंचने की सूचना मिल चुकी थी। पुलिस ने जाल बिछाकर ट्रेन और स्टेशन के बाहर से इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिस बदमाश को गले में गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सनसनी खेज वारदात का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी षियाज के एम ने बताया कि यह सभी बदमाश मुरैना के रहने वाले हैं। इनका एक साथी बेंगलुरु में टाइल्स लगाने का काम करता था। उसी ने लक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां रेकी करके इन बदमाशों को लूट में बड़ा माल हाथ लगने का लालच दिया था। योजना के मुताबिक यह लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने किराए की मोटरसाइकिल लेकर इस वारदात को गुरुवार दोपहर अंजाम दिया।

सूरज तोमर के गले में गोली लगी है। ग्वालियर पहुंचने-पाते गोली लगने के कारण उसका बहुत खून बह चुका था और इन्फेक्शन भी फैल गया था पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों बंटी उर्फ प्रदीप शर्मा राधा रमन शर्मा कान्हा शर्मा को गिरफ्तार किया है। जबकि विकास शर्मा फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं आया है।

Full View

Tags:    

Similar News