अतिक्रमण मुक्त हुईं उत्तरी दिल्ली की सड़के

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शुक्रवार को सिटी एसपी जोन में अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया;

Update: 2018-05-05 13:06 GMT

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शुक्रवार को सिटी एसपी जोन में अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जिसके तहत सदर बाजार से बारा टूटी और तेलीवाड़ा के एक किलोमीटर इलाके से अतिक्रमण हटाया गया और 50 वस्तुएं जब्त की। वहीं, हनुमान सेतु से चन्दगी राम अखाड़ा और मजनूं का टीला तक वैध कब्जे हटाए गए। यहां 16 वस्तुओं के साथ 16 रिक्शा और  नो पार्किंग में खड़े 11 वाहन भी जब्त किए गए। 

जबकि ट्रेड लाइसेंस के बिना व्यापार करने पर 2 चालान भी काटे गए। इस दौरान कुल 31 पक्के अतिक्रमण हटाने के साथ 102 वर्ग मीटर क्षेत्र मुक्त कराया गया। इस संयुक्त अभियान में लाइसेंस और स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली पुलिस और यातायात पुलिस के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

वहीं, नरेला जोन में बवाना में 700 वर्ग मीटर इलाका, पूंठ खुर्द में ढाई किलोमीटर इलाका, रोहिणी जोन में विश्राम चौक से दीपाली चौक क्षेत्र  और रोहिणी सेक्टर 9 में दिल्ली सिटीजन और एकता अपार्टमेंट के बीच का क्षेत्र अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। सिविल लाइन्स ज़ोन में जहांगीर पुरी मेन रोड और आसपास के इलाके में कार्यवाही की गई। करोल बाग जोन में  भवन  दुरुपयोग के कारण ओल्ड राजेंद्र नगर में 2ए रोहिणी सेक्टर-7 में 5 स्टिल्ट पार्किंग भी सील की गई।

Tags:    

Similar News