किसानोंं से चर्चा करने के बाद बनाया जाएगा रोडमैप: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सन् 2022 तक किसानों की कृषि से होने वाली आय दुगना करने के लिए सितम्बर महीने से किसानों के साथ चर्चा कर रोडमैप बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी;

Update: 2017-08-31 12:10 GMT

विदिशा।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सन् 2022 तक किसानों की कृषि से होने वाली आय दुगना करने के लिए सितम्बर महीने से किसानों के साथ चर्चा कर रोडमैप बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

कल विदिशा जिले के कागपुर में फसल बीमा योजना प्रमाण-पत्र वितरण हेतु आयोजित समारोह में चौहान ने कहा कि इसके लिए प्रदेश के हर विकासखण्ड मुख्यालय पर सितम्बर से किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन में किसानों के अलावा कृषि वैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे, जो उस क्षेत्र की मिट्टी, जलवायु का परीक्षण कर किसानों को राय देंगे कि उन्हें कौन-सी फसल बोना फायदेमंद हो सकता है। 

इस किसान सम्मेलन में प्रदेश के उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक कल्याण सिंह ठाकुर और वीर सिंह पवार सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों के लिए भावांतर योजना लागू की जा रही है । योजना के तहत सरकार किसान द्वारा प्रदेश में अधिसूचित कृषि उपज मंडी प्रागंण में चिन्हित फसल उपज बेचने पर राज्य सरकार द्वारा घोषित मॉडल विक्रय दर और केन्द्र द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसानों को भुगतान की जाएगी।

यदि इस मूल्य से बाजार भाव में एक निश्चित मूल्य से घट-बढ़ हुई तो सरकार इसकी भरपाई करेगी। इससे तय हो जायेगा कि बाजार में उपज के भाव भले ही कितना भी नीचे रहें, लेकिन किसानों को उसकी न्यूनतम कीमत मिलेगी ही, ताकि किसान को उसकी उपज का वाजिब मूल्य मिल सकें। 

उन्होंने किसानों को सरकार की ओर से दी जा रहीं सुविधाओं का लाभ लेने का आग्रह करते हुए कहा कि किसान सीधे अपनी फसल उपभोक्ताओं को बेच सकें इसके लिये सभी नगरीय निकायों में किसान बाजार बनाने की पहल की जा रही है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये राज्य सरकार ने कार्ययोजना बना ली है । 

उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।  चौहान ने बताया कि सम्मेलन में उपस्थित किसानों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वे शीघ्र ही क्षेत्र का दौरा कर किसानोंं की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर उनकी राय जानेंगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर 21 किसानों को फसल बीमा योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। 

Tags:    

Similar News