यूपी में 5 जून से पहले गड्डामुक्त हो सड़कें : योगी

  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को एक बार फिर चेताया है कि 15 जून से पहले सूबे की सभी सडकों को गड्डा मुक्त कर लिया जाये;

Update: 2017-04-28 14:00 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को एक बार फिर चेताया है कि 15 जून से पहले सूबे की सभी सडकों को गड्डा मुक्त कर लिया जाये।
योगी ने कल देर रात एक समीक्षा बैठक में कहा कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्याें में ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था लागू की जाये।

विभाग द्वारा निर्मित करायी गयी सड़कों को हर हाल में 15 जून, तक गड्ढामुक्त कर दिया जाए। उन्होंने मंत्रियों तथा प्रमुख सचिव/सचिव स्तर के अधिकारियों को गड्ढामुक्त कार्य की प्रगति को मौके पर जाकर सत्यापन करने के लिए कहा।

उन्होने कहा कि बरसात का मौसम खत्म होने के बाद सितम्बर से सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए पुनः अभियान चलाया जाएगा। राज्य सरकार का यह प्रयास है कि सड़कों को गड्ढामुक्त कर प्रदेश की जनता को आवागमन के लिए अच्छी सड़कें शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध करायी जाएं।
 

Tags:    

Similar News