सड़क धसकने से गिर गया गणेश पंडाल,हादसा टला

निगम प्रशासन की लापरवाही से सीवरेज की सड़क धंसक गई;

Update: 2017-08-30 12:57 GMT

बिलासपुर।  निगम प्रशासन की लापरवाही से सीवरेज की सड़क धंसक गई। खपरगंज में जहां पर सीवरेज का काम चल रहा था, वहां पर गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। देर रात सड़क धंसकने से मंच गिर गया और आनन-फानन में गणेश की प्रतिमा हटाई गई। खपरगंज युवा मंच गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। खपरगंज मुख्यमार्ग में सीवरेज का काम एक माह से चल रहा है। 

बीती रात गणेश पूजा पंडाल के पास की सड़क धंसक गई और पंडाल गिर गया। गणेश की प्रतिमा को किसी तरह हटाया गया और दूसरी जगह स्थापित की गई है। चूंकि समिति द्वारा 5 सितम्बर को गणेश प्रतिमा का विसर्जन करना था। लेकिन सीवरेज की गड़बड़ी एवं लापरवाही से गणेश की प्रतिमा को हटाना पड़ा अब समिति के लोग कल विसर्जन करेंगे। खपरगंज युवा मंच गणेशोत्सव समिति के सदस्यों ने निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया है कल बड़ा हादसा हो सकता था। ज्ञात हो कि शहर में बारिश के दौरान जगह-जगह पानी भर रहा है। पिछले दो माह से खपरगंज की सड़क को 20 फीट गहरा खोदकर  सीवरेज की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। सिम्पलेक्स के जिम्मेदार अफसर नहीं पहुंचे।
 

Tags:    

Similar News