इटावा के जसवंतनगर में हुई सड़क दुर्घटना किसान की मौत
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में आज वाहन पलटने से उसके नीचे दबे साइकिल सवार किसान की मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-07-26 17:34 GMT
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में आज वाहन पलटने से उसके नीचे दबे साइकिल सवार किसान की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबित नगला केसोराय ग्राम सभा जसोहन निवासी 55 वर्षीय किसान मोहन लाल साइकिल पर नारायन राजौरिया तहसील की तरफ जा रहे थे ।
मके सामने इटावा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार वाहन डिवाइडर से टकराकर साइकिल सवार मोहन लाल पर पलट गया।
गंभीर रुप से मोहन लाल को ग्रामीणों ने उसके नीचे से निकाला । अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही दम तोड़ दिया।