रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना, 3 युवकों की मौत

 छत्तीसगढ़ के रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर एक मोटरसायकल के कार से टकरा जाने से मोटरसायकल सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

Update: 2017-10-29 12:17 GMT

जगदलपुर।  छत्तीसगढ़ के रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर एक मोटरसायकल के कार से टकरा जाने से मोटरसायकल सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि यहां के रायपुर- जगदलपुर मार्ग पर कांकेर के जंगलवार ट्रेनिंग कैंप के पास कल रात एक मोटरसायकल विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई।

इस हादसें में कांकेर के पंडरीपानी गांव के निवासी एक ही परिवार के सदस्य तारेन्द्र यादव (18), एकास यादव (17), राजकलम यादव (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। इस मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आज सुबह कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Tags:    

Similar News