उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सड़क दुर्घटना, एक व्यक्ति की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के करमा क्षेत्र में खड़े टैक्टर से मोटरसाइकिल के जा टकराने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और एक घायल हो गया;
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के करमा क्षेत्र में खड़े टैक्टर से मोटरसाइकिल के जा टकराने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और एक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पसही सबस्टेशन में लाइन मैन के पद पर तैनात टिकुरियी निवासी अशोक यादव (38) और बहेरा निवासी नईम कल रात दोनो करमा बाजार से लाइन सही कर मोटरसाइकिल से पगिया रोड की तरफ जा रहे थे।
भरकवाह गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक की रोशनी अांखों पर पड़ने के कारण उनकी तेजरफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकरायी।
हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये।
घायलों को केकराही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने अशोक यादव को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि नईम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।