आरकेयू ने की महापंचायत, उग्र आंदोलन की चेतावनी

राष्ट्रीय किसान यूनियन ने जेवर तहसील में बुधवार को एक महापंचायत की;

Update: 2018-03-15 13:54 GMT

जेवर।  राष्ट्रीय किसान यूनियन ने जेवर तहसील में बुधवार को एक महापंचायत की। जिसमे किसानों व क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मंडल आयुक्त, डीएम, एसडीएम व विधुत अधिक्षण अभियंता के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को दिया।

साथ ही जल्द मांग पूरी न होने पर जल्द उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। तहसील जेवर में बुधवार को राष्ट्रीय किसान यूनियन के हजारों कार्यकर्ता जमा हुए और किसानों व क्षेत्र की समस्याओं को लेकर महापंचायत की। 

पंचायत में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएस शर्मा भी शामिल हुए। यूनियन ने कहा कि जेवर क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाए, मवेशियों में बीमारी से बचाव हेतु समय रहते टीकाकरण कराया जाए, यमुना एक्सप्रेस-वे के जेवर इंटर चेंज के पास झाझर रोड़ पर लगे डिवाडर से रोड़ संकुचित हो गया है यहां जल्द से जल्द डिवाइडर हटाया जाए।

जेवर कस्बे में लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति व जर्जर रोड़ को तुरंत सही किया जाए। एरिया में घूम रहे आवारा पशुओं को जल्द गऊशाला भिजवाया जाए,जेवर एरिया के गांवों की पुरानी आवादी जो करीब 40 साल से हैं, उसे जल्द आवादी में दर्ज किया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री की ऋण मोचन नीति में अधिकतर किसानों का कर्ज माफ नही हुआ है। उन्होंने कम्प्यूटर खतौनी में गलत प्रविष्टिया किए जाने पर जिम्मेदार लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए, विधुत दरों को जल्द कम किया जाए, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस व हर वर्ष कोर्स बदलने पर रोक लगाई जाए व कोर्स को बिना कमीशन ओपन मार्केट में उपलब्ध कराया जाए।

जेवर में रोडवेज बस अड्डा जल्द बनाया जाए। अधिशासी अभियंता कार्यालय जो इटेढा पर बनाया गया है उसको दनकौर में बनाया जाए। क्षेत्र की जर्जर विद्युत लाइन को जल्द बदला जाए आदि मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। इस मौके पर वोरेंद्र प्रताप सिंह यूनियन राष्ट्रीय सयोजक, कुलदीप छोंकर, चंदर पहलवान, इकपाल सिंह सिवाच, अविनाश शर्मा, किशन पाल, मुशर्रफ, हाजी रहमत, लखीराम, जफर नेता आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News