बक्सर में राजद कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

बिहार में बक्सर ज़िले के धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी पुल के निकट अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2020-05-16 11:30 GMT

बक्सर । बिहार में बक्सर ज़िले के धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी पुल के निकट अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इसी थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र मनोज यादव (26) कल देर शाम स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के बाद अपने घर लौट रहा था तभी सिकठी पुल के निकट कुछ लोगों ने उन्हें रोककर बातचीत करनी शुरू की। बातचीत के दौरान ही उन लोगों ने मनोज की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक राजद छात्र इकाई से जुड़ा था और पार्टी का सक्रिय सदस्य भी था।

सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News