सांप्रदायिक ताकतों से कभी समझौता नहीं करेगी राजद : तेजस्वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि सत्ता के लिए राजद ने साम्प्रदायिक ताकतों से कभी समझौता नहीं किया और न ही कभी करेगी;

Update: 2019-10-15 08:00 GMT

भागलपुर। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि सत्ता के लिए राजद ने साम्प्रदायिक ताकतों से कभी समझौता नहीं किया और न ही कभी करेगी।

श्री यादव ने यहां नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर मे आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुये कहा कि राजद ने सत्ता के लिए साम्प्रदायिक ताकतों से कभी समझौता नहीं किया और न ही कभी करेगी। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक न्याय के लिए अभी तक आवाज बुलंद कर रहे हैं। वह शेर हैं और कभी भी डरने एवं झुकने वाले नहीं हैं, चाहे केंद्र और राज्य सरकारें उन्हें कितना भी परेशान करे, वह अंतिम सांस तक यह लडा़ई जारी रखेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि श्री लालू यादव ने राज्य की जनता की भलाई के लिए ‘चाचा’ (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) से हाथ मिलाया लेकिन चाचा ने धोखा दे दिया और फिर वे पलटू चाचा बन गए। इसलिए, उनकी इन हरकतों को जनता समझ चुकी है।

रजद नेता ने कहा कि पलटू चाचा ने सत्ता के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाकर जनता को धोखा दिया है, जिसका करारा जबाब राज्य में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जनता देगी। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत तय है। खासकर, नाथनगर क्षेत्र की राजद प्रत्याशी रबिया खातून जमीन से जुड़ी, मेहनती और पुरानी कार्यकर्ता हैं और उनकी जीत पक्की है।

सभा को राजद विधायक रामविलास पासवान, युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भागलपुर के पूर्व सांसद बुलो मंडल ने भी संबोधित किया।

Full View

Tags:    

Similar News