सृजन घोटाले की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय जाएगा राजद : लालू
राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के बहुचर्चित अरबों रुपये के सृजन घोटाला मामले में नीतीश सरकार पर इसमें संलिप्त लोगों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा पार्टी उच्चतम न्यायालय जाएंगे;
भागलपुर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के बहुचर्चित अरबों रुपये के सृजन घोटाला मामले में नीतीश सरकार पर इसमें संलिप्त लोगों को बचाने का आरोप लगाते हुये कहा कि उनकी पार्टी घोटाले की जांच की निगरानी के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।
यादव कल देर रात यहां पहुंचे और संवादादाताओं से बातचीत में कहा कि सृजन घोटाला पहले के चारा घोटाले से भी बड़ा है इससे देश-दुनिया के लोग चकित हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रशासनिक महकमा, आयकर विभाग और सभी लोगों को सरकारी राशि गबन किये जाने की जानकारी होने के बावजूद इसके खिलाफ कुछ नहीं किया। राजद अध्यक्ष ने कहा कि मुुख्यमंत्री ने आनन-फानन में मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की और ब्यूरो ने जांच शुरू भी कर दी है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस घोटाला मामले की चल रही जांच की निगरानी करने के लिए उच्चतम न्यायालय जाने की तैयारी कर रही है। श्री यादव ने कहा कि घोटाला उजागर होने के बाद अब केवल छोटे लोगों पर कार्रवाई हो रही है जबकि इसमें संलिप्त कद्दावर लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। कानून सभी के लिए बराबर है। उन्होंने कहा, “हमलोग आज इस मामले को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मीडिया इस घोटाले को उजागर नहीं करती तो इसे दबा दिया जाता।