सड़क हादसे को लेकर राजद का विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

 बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुजफ्फरपुर सड़क हादसे को लेकर आज भी हंगामा किया;

Update: 2018-02-28 13:41 GMT

पटना। बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुजफ्फरपुर सड़क हादसे को लेकर आज भी हंगामा किया, जिसके कारण सभा की कार्यवाही करीब दो मिनट बाद ही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।

विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही राजद के सदस्य मुजफ्फरपुर में 24 फरवरी को सड़क हादसे में नौ बच्चों की हुई मौत के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे को आप लोगों ने कल भी सदन में उठाया था इसलिए आज प्रश्नकाल होने दें। सभाध्यक्ष के आग्रह का राजद सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और वे सदन के बीच में आकर हंगामा करते रहे ।

सभाध्यक्ष ने सदन को अव्यवस्थित देख सभा की कार्यवाही करीब दो मिनट बाद ही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी । हंगामे के कारण आज दूसरे दिन भी भोजनावकाश से पूर्व निर्धारित कार्य प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो सका ।

बाद में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुजफ्फरपुर सड़क हादसे के आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोज बैठा का आत्मसमर्पण नीतीश सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि नौ मासूम बच्चों का हत्यारा घटनास्थल के पास ही कई दिनों तक अपना इलाज करवाता रहा लेकिन बिहार पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम रही।

 यादव ने कहा कि वह पहले से ही कह रहे थे कि मासूम बच्चों का हत्यारा भाजपा नेता मनोज बैठा उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और उनके गैंग के संपर्क में था । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसे गिरफ्तारी से बचा रहे थे ताकि कुछ दिन बीत जाने के बाद जब उसके रक्त की जांच हो तब उसमें शराब पीने का प्रमाण नहीं मिले।

उन्होंने कहा कि जब घटना के तीन दिन गुजर गये और यह पक्का हो गया कि मनोज बैठा के रक्त की जांच में शराब पीने का प्रमाण नहीं मिलेगा तब उनका आत्मसमर्पण करवाया गया है। 

Tags:    

Similar News