रिज अहमद हो सकते है स्पाइडर मैन के स्पिन-ऑफ का हिस्सा
अभिनेता रिज अहमद से 'स्पाइडर मैन' स्पिन-ऑफ 'वेनम' को लेकर बातचीत चल रही है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-10 16:39 GMT
लंदन। अभिनेता रिज अहमद से 'स्पाइडर मैन' स्पिन-ऑफ 'वेनम' को लेकर बातचीत चल रही है। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, रूबेन फ्लीस्चर 'स्पाइडर मैन' फ्रेंचाइजी की स्पिन-ऑफ का निर्देशन कर रहे हैं। इसमें टॉम हार्डी भी हैं।
हालांकि, अहमद की भूमिका की अधिक जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। वह लोकप्रिय मार्वल कॉमिक्स की भूमिका निभाएंगे।
स्कॉट रोसेनबर्ग और जेफ पिंकनर 'वेनम' की पटकथा लिखेंगे। वहीं अवि अराद, मैट टोल्मैक और एमी पास्कल फिल्म के सह-निर्माता होंगे। 'वेनम' सिनेमाघरों में अगले साल अक्टूबर में रिलीज होगी।