नदी में डूबे रायपुर के युवक की लाश बरामद 

कोतवाली क्षेत्र के हसदेव नदी में मंगलवार शाम डूबे एक युवक की लाश आज दोपहर बरामद की गई;

Update: 2017-08-25 12:13 GMT

कोरबा। कोतवाली क्षेत्र के हसदेव नदी में मंगलवार शाम डूबे एक युवक की लाश आज दोपहर बरामद की गई। मृतक रायपुर का निवासी था जो पिछले कुछ दिनों से कोरबा में रह रहा था।  जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे कमला नेहरू महाविद्यालय के पीछे से होकर बहने वाली हसदेव नदी में एक युवक बह गया था।

पचरी घाट में वह पहुंचा था और नदी में जा समाया। आज बीच नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ पाये जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मर्ग, पंचनामा के दौरान उसकी पहचान रायपुर जिले के श्यामनगर निवासी सुमित श्रीवास्तव के रूप में की गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सुमित पिछले करीब 10-12 दिनों से कोरबा में देखा जा रहा था। पुरानी बस्ती, फोकटपारा और पचरी घाट के आसपास व नजर आता था। वह संगीत के क्षेत्र से जुड़ा हुआ था और अच्छा गिटारिस्ट भी था, जिसकी जानकारी पुरानी बस्ती के कुछ युवकों को थी और मंगलवार की शाम जब उसके डूबने की खबर मिली तो सोशल मीडिया के जरिए उसके परिजनों तक यह बात पहुंचाई गई। 

आज सुबह उसके परिजन कोरबा पहुंचे थे, जिन्होंने शव की पहचान की। स्थानीय लोगों व परिजनों के मुताबिक सुमित को नशे की लत लग गई थी और वह गांजा पीने का आदी हो गया था। माना जा रहा है कि गांजा पीने की वजह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था। 
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।

Tags:    

Similar News