रियो डी जनेरिया के गवर्नर विल्सन विजेल पाये गए कोरोना पॉजिटिव

ब्राजील के रियो डी जनेरिया प्रांत के गवर्नर विल्सन विजेल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और अब वह सेल्फ आईसोलेशन में काम करेंगे;

Update: 2020-04-15 09:14 GMT

ब्राजिलिया। ब्राजील के रियो डी जनेरिया प्रांत के गवर्नर विल्सन विजेल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और अब वह सेल्फ आईसोलेशन में काम करेंगे।

श्री विल्सन ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “शुक्रवार को कमजोरी महसूस होने पर मैंने कोरोना वायरस टेस्ट के लिए कहा। आज जांच के नतीजे आ गए हैं और यह पॉजिटिव है।”

उन्होंने कहा कि उन्हें बुखार, सुखी खांसी और थकान जैसे बीमारी के कई लक्षण हैं। उन्होंने कहा, “अब में बेहतर महसूस कर रहा हूं और मैं डॉक्टरों के परामर्श का पालन करते हुए सेल्फ आईसोलेशन में रह कर काम करूंगा।”

उन्होंने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे एहतियात का पालन करने की अपील की है।

Full View

Tags:    

Similar News