रिजिजू लांच करेंगे फिट इंडिया फ्रीडम रन

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन लांच करेंगे। केंद्रीय खेल मंत्रालय देश भर में इस दौड़ फिट इंडिया फ्रीडम रन को आयोजित कर रहा है जो 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक चलेगी;

Update: 2020-08-14 01:41 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन लांच करेंगे। केंद्रीय खेल मंत्रालय देश भर में इस दौड़ फिट इंडिया फ्रीडम रन को आयोजित कर रहा है जो 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक चलेगी। कोरोना के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार प्रतिभागियों को अपनी सुविधा के हिसाब से कहीं भी और किसी भी समय दौड़ने के लिए प्रेरित कर रही है।

प्रतिभागी अपनी दौड़ को कई दिनों में बांट सकते हैं और जीपीएस की मदद से तथा खुद अपनी तय की हुई दूरी को नाप सकते हैं। इस इवेंट का उद्देश्य कोरोना के समय में लोगों के बीच फिटनेस को लेकर जागरूकता पैदा करना है।

Full View

Tags:    

Similar News