प्राधिकरण का दस्ता तोड़फोड़ करने पहुंचा रिचपाल गढ़ी लोगों ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जानबूझकर पुश्तैनी आबादियों को नेस्तनाबूद करने की नीयत से हर गांव में अभियान चलाया जा रहा है;

Update: 2023-02-06 03:25 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जानबूझकर पुश्तैनी आबादियों को नेस्तनाबूद करने की नीयत से हर गांव में अभियान चलाया जा रहा है, इसी सिलसिले में बिसरख में तोड़फोड़ के बाद प्राधिकरण रिछपाल गढी में पहुंचा।

किसान सभा के सूबेदार आरबी सिंह ने बताया कि खसरा संख्या 197 पर 70, 80 परिवार आबादी बनाकर रह रहे हैं सभी मेहनतकश लोग हैं, खून पसीने की गाढ़ी कमाई से आवास बनाए गए हैं वर्ष 2006 से मौके पर आवास बनाकर रह रहे हैं, प्राधिकरण के अधिकारियों ने आकर धमकी दी है कि 3 दिन में अपने निर्माण हटा लें अन्यथा अगर तोड़ दिया जाएगा, प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा धमकी देने से रिचपाल गढ़ी के लोगों में आक्रोश है वहां पर सभी एकत्रित निवासियों ने संकल्प लिया है कि 7 फरवरी के आंदोलन में बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।

किसान सभा के उपाध्यक्ष सूबेदार ब्रह्मपाल ने कहा प्राधिकरण में पूर्व की सरकारों में किसानों ने लड़कर लीजबैक नीति का निर्माण कराया था परंतु वर्तमान सीईओ तानाशाह की तरह कार्य करते हुए बिल्डरों के पक्ष में किसानों की आबादियों को तोड़कर उनको कौड़ियों के दाम नीलम कर रही हैं साथ ही प्राधिकरण के कर्मचारी किसानों की आबादियों को नक्शा 11 पर औने पौने दाम पर खरीद कर नियोजित करा कर उन पर कब्जा करना चाहते हैं।

किसान सभा प्राधिकरण की साजिश का पर्दाफाश करेगी एवं हर कीमत पर किसानों की आवाज में एवं अन्य मुद्दों को उठाकर हल कराने का काम करेगी। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने बताया कि रविवार किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने आबादियों एवं अन्य मुद्दों को लेकर थापखेड़ा, पल्ला, पाली जुनपत शाकीपुर में संपर्क कर किसानों से 7 फरवरी के आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की।

 

Full View

Tags:    

Similar News