पंजाब में कोरोना संक्रमण से राइस शैलर मालिक की मौत
पंजाब के बरनाला शहर में कोरोना महामारी से आज तड़के राइस शैलर मालिक हितेश कुमार की मौत हो गयी ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-19 16:03 GMT
बरनाला। पंजाब के बरनाला शहर में कोरोना महामारी से आज तड़के राइस शैलर मालिक हितेश कुमार की मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलर मालिक का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था । गत वीरवार को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उसे लुधियाना सिविल अस्पताल रैफर कर दिया गया । उसके बाद उसकी हालत गंभीर होती गई और आज तड़के उसकी मौत हो गयी । हितेश की उम्र 33 साल थी ।
ज्ञातव्य है कि बरनाला शहर में यह पहली मौत है तथा जिले में दूसरी मौत है ।
प्रदेश में कल तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 83 तक पहुंच गयी तथा पूरे राज्य में पाजिटिव मरीजों की संख्या 3615 तक पहुंच गयी तथा सक्रिय मरीज 962 और दो मरीज गंभीर हैं । राज्य में कुल 219528 संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं ।