बुलंदशहर में इनामी अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 15 हलार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-01 11:33 GMT
बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 15 हलार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि ने बताया कि गैंगस्टर में वांछिंत 15,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी हरेन्द्र को डिबाई पुलिस ने तड़के एक मुठभेड़ के उपरांत सीपी कृषि फार्म हाउस के पास से अवैध असलाह, कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।
उन्होने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है जो पूर्व में भी वाहन चोरी के मामलो में जेल जा चुका है जिसके द्वारा संगठित गैंग बनाकर वाहन चोरी जैसी घटना काे अंजाम देता था।