इटावा से फरार चल रहा इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चैबिया क्षेत्र से मंगलवार शाम स्पेशल आपरेशन ग्रुप और चैबिया पुलिस मुठभेड में 25000 का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफतार कर लिया गया है;

Update: 2020-02-19 06:03 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चैबिया क्षेत्र से मंगलवार शाम स्पेशल आपरेशन ग्रुप और चैबिया पुलिस मुठभेड में 25000 का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफतार कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने यहां यह जनकारी दी। उन्होंने बताया कि देर शाम थाना चौबिया के प्रभारी जीवाराम यादव को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि पडुआ निवासी 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश ब्रजमोहन चौबिया क्षेत्र के मसनाई गांव में अपनी रिश्तेदारी में रुका है ।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर श्री यादव ने पुलिस बल के साथ बताये गये स्थान की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी है । घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गये हैं। यह बदमाश दस साल से नामक इनामी बदमाश पुत्र कांशीराम निवासी पडुआ थाना सिविल लाइन इटावा का है । यह बदमाश आसपास के जिलों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा । वर्ष 2010 में इस बदमाश ने जसवंतनगर इलाके से एक व्यक्ति का अपहरण किया था जिसे फिरौती लेकर छोड़ा था। उसी मामले में यह फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 25000 का इनाम घोषित था।

Full View

Tags:    

Similar News